Tuesday, May 24, 2011

SHADOW WILL BE VANISHED

PRESS BRIEF, SHADOW WILL BE VANISHED,THE ZENITHAL SUN Dear Friends, Be careful your shadow will be vanished for half an hour at noon in one of the comming day.But donot worry,this is a celestial event occour due to the relation beween sun & earth.When the Declination of the Sun matches with the latitude of a paritcluar place,the shadow of every thing will be vansihed rather say gose beneath the thing at the noon of a particluar day. But this is happen for the places lies between Equator & Tropic of Cansor.Because due to the tilt of the Earth,every year Sun reach at 23.5 degree on 21 Jun,the summer solstice & then come back.During this going & coming back of sun this amazing event has been occured. Please find some details about your place & date,If you lived at latitude....
20 Degree then the dates for your place will be 20/05/2011 & 24/07/201121 Degree then the dates for your place will be 26/05/2011 & 18/07/201122 Degree then the dates for your place will be 16/05/2011 & 22/07/201122.19 Degree then the dates for your place will be 03/06/2011 & 9/07/201123 Degree then the dates for your place will be 10/06/2011 & 3/07/201123.5 Degree then the dates for your place will be 21/6/2011 22.19 is latitude for Gurudev Observatory & 23.5 is Summer Solstice day. Enjoy this amazing natural phinomena with the childern,family & friends.best wishes for clear sky,with best regards,DDPurohit

सावधान परछाई हो जायेगी गायब् : SHADOW WILL BE VANISHED ,
आत्मीय मित्रो,कहा जाता है कि हमारी परछाई कभी भी हमारा साथ नहीं छोड़ती मगर साल में दो दिन ऐसे आते है की हमारी,अरे हमारी ही क्या सभी कुछ चीजो की परछाई दुपहर में कुछ समय के लिए गायब होती है.परछाई कैसे बनती है:प्रकाश के बिच में वस्तु आ जाने पर उसकी दूसरी और उस वस्तु की परछाई बनती है.इस तरह सूर्य के प्रकाश से पैदा हुयी परछाई सूर्य के पूर्व से पश्चिम तक चलने पर सभी की परछाई पश्चिम से पूर्व और खिसकती है.परछाई गायब कैसे हो जाएगी?हमारी पृथ्वी के २३.५ डिग्री के जुकाव की वजह से सूर्य २३.५ डिग्री तक जाके वापिस आता है उस दौरान विषुव वृत्त से कर्क वृत्त तक सूर्य के जाते समय और वापिस कर्क वृत्त से विषुव वृत्त तक आते समय साल में दो बार उस दोनों के बिचमे रहने वाली सभी वस्तुओ की परछाई गायब हो जाती है.यह कब होता है?जब सूर्य का देक्लिनेसन यानि की आकाशी ढलान हमारे शहर या गाव के लेतित्युद यानि की अक्षांस से मेच होता है तब हमारे सहर की सारी परछाई दुपहर में जब सूर्य हमारे सहर के मध्यांतर रेखा पर आता है तब पूर्ण गायब हो जाती है. इसे निचे बताये गए दिन के १-१ दिन आगे पीछे भी देखा जा सकता है.आप अपने बच्चो को यह जरुर से बताये.कुछ जलक :२० डिग्री : दादरा नगर हवेली ,नासिक,नागपुर,औरंगाबाद,भुवनेश्वर(ओरी) इत्यादि पर २०/५/११ और २४/७/२०११२१ डिग्री: सूरत,धुले(महा),वर्धा,रायपुर(छ.)सभालपुर (ओरी) इतादी पर २६/५/२०११ और वापसी में १८/७/२०११२२ डिग्री: गोंडल,वल्लाभिपुर ,राजपिपला,भरूच(गुज) बरवानी( म.प्र),छिंदवाड़ा,बिलाशपुर(छ),सुंदरगढ़ (ओरी),बरिवादा,हल्दिया,लुइपंग (मिजो),इत्यादि पर १६/६/११ और वापसी में २२/७/२०११.२२.१९: डिग्री: जामनगर,राजकोट,वड़ोदरा,छोटाउदेपुर,कलकत्ता, इत्यादि पर ३/६/२०११ और वापसी में ९/७/२०११२३ डिग्री: ,भुज,अंजार,विरामगाम,अमदावाद,गुज),उज्जैन,म.प्र.),भोपाल,जबलपुर,बैकुंठपुर,अंबिकापुर,गोबिंदपुर(जार) इत्यादि पर १०/६/११ और ३/७/११२३.५ डिग्री: कड़ी,माणसा,मोडासा,नाखात्रना,नारायण सरोवर,कोटेश्वर (गुज),साजपुर,विदिशा(म.प्र.),रांची(जर)दुर्गापुर (प.बंग)अनारपुर(त्रिपुरा) इत्यादि पर २१/६/२०११ को जो की समर सोल्स्तैस दिन के नाम से विख्यात है उस दिन परछाई गायब होगी.तो मित्रो इस अद्भुत खगोलीय करिश्मे का ,जिसको की सायद आप भी पहली बार जन रहे है उसका रसास्वादन खुद्भी करे और दूसरो को भी कराये.प्रस्तुति:दिव्यदर्शन डी पुरोहितगुरुदेव वेधशाला,वड़ोदरा -- Divyadarshan D.PurohitGurudev Observatory,VadodaraIndia

No comments: