Monday, April 10, 2017

श्री रामभक्त हनुमंत प्राकट्य पर्व की पूर्व रात्रि कुदरत ने भी प्राकट्य पर्व मनाया। 10-11/04/2017 की समग्र रात्रि गुरु और पूर्णिमा के चंद्र की डेढ़ से ढाई डिग्री की युति पूरी वसुंधरा से देखि गयी। ऑपोसिसन के कारन गुरु भी अत्यंत चमकीला दिखाई दिया। इसके ठीक निचे चित्रा और बायीं और स्वाति भी इस दिव्यता के साक्षी रहे। गुरुदेव वेधशाला ,श्री गायत्री प्रज्ञापीठ ,करेलीबग,वड़ोदरा से इस युति की सदा के लिए कैद कर लिया गया। 

Great conjunction of Jupiter & Moon of 2 degree has been seen from Gurudev Observatory,Vadodara,India on the fullmoon day of 10-11/04/2017.













No comments: