Saturday, April 1, 2017

लंबे अंतराल के बाद पुच्छल तारा यानी की comet आसमान में पृथ्वी की मुलाकात पर आया है  l 41/P Tuttle नाम का कॉमेंट मध्यरात्रि से सूर्योदय तक उत्तर दिशा में सप्तरिषि के दाई और कालिया नक्षत्र में दिखाई देगा l वर्तमान में पृथ्वी से सबसे नजदीक केवल 21 लाख किलोमीटर दूर यह कॉमेंट आगामी सप्ताह में सूर्य के पास जाने की वजह से चमकीला होता चला जाएगा l इसे देखने के लिए दूरबीन टेलीस्कोप की आवश्यकता रहेगी l पर्वतीय प्रदेशों से उसे खुली आंखों से देखा जा सकता है l कुदरत के इस अद्भुत नजारे को देखना ना भूलें


No comments: