Wednesday, June 28, 2017



वर्तमान में 6 तारे आकाशगंगा के केंद्र को अत्यंत तेजी से छोड़कर पलायन करते देखे गए l इस समाचार को करोड़ों लोगों तक पहुंचाने के लिए एशिया की प्रमुख 5 न्यूज़ एजेंसी में से एक , ANI के मित्रों आज गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी पर उपस्थित रहें l उल्लेखनीय है कि ANI के न्यूज़ विभिन्न चैनलों के द्वारा पूरे विश्व में दर्जनों भाषाओं में देखे जाते हैं l स्पेस साइंस अवेयरनेस फैलाने के लिए गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी इनकी कृतज्ञ है l Reporters from ANI news agency were with us to cover news on speeding stars by ESA. ANI is one of the top most 5 news agencies of Asia & spreads news all over the globe in various language.

No comments: