Friday, July 14, 2017

सूर्यनारायण की सतह पर चल रहे पृथ्वी से कई गुना बड़े सूर्य कलंक 12665 से ,आज 14 जुलाई 2017 की सुबह पावरफुल M2 क्लास की सूर्य ज्वाला निकली l 2 घंटे जितने लंबे अंतराल तक चलि इस  ज्वाला से उपजे एक्स-रे और  प्रोटोन के विकिरण से पृथ्वी पर  रेडियो ब्लैक आउट हुआ l इसके साथ एक सीएमई भी निकला जिसकी पृथ्वी तक 16 जुलाई पर पहुंचने की संभावना है जो पृथ्वी के ऊपरी वातावरण को तरंगित कर देगा l सूर्य प्रशांत अवस्था पर जा रहा है तब इस प्रकार की ज्वाला का निकलना आश्चर्यचकित कर देता है l निसंदेह सूर्य को समझना अत्यंत कठिन है l धियो यो न प्रचोदयात् l Credit : NOAA, SDO



No comments: