Tuesday, August 22, 2017

The Sun returns after four months darkness in Antarctica. जब आप 4 महीने की रात्रि के बाद सूर्य उदय को देखते हैं तो आपकी क्या फीलिंग होती है यह तो आप अगर अंटार्टिका में होते तो ही बता सकते हैं l मई से अगस्त की 4 महीने की रात्रि की बात सूर्योदय हुआ है l वहां पर माइनस 80 डिग्री टेंपरेचर रहता है l चारों और बर्फ ही बर्फ l फिर भी वैज्ञानिक वहां पर काम करते रहते हैं l ऋषि समान वैज्ञानिकों की भावना को प्रणाम करते हुए अंटार्टिका में सर्वप्रथम उदित सूर्यनारायण को वंदन l
Copyright & credit :ESA/IPEV/PNRA–C. Dangoisse

No comments: