Saturday, September 2, 2017

सूर्य एवं उनके जैसे तारों से निकलने वाले अल्ट्रावायलेट रेस हमारे लिए जितने नुकसान करता है उतने ही फायदेमंद भी है l वह मानसिक तनाव भी दूर कर देते है l अत्याधुनिक खोज बता रही है कि यह किरण जीवन के लिए जरुरी बायोलॉजिकल प्रोसेस एवं रीबोन्यूक्लिक एसिड पैदा करने में मदद करते हैं l तारों में से स्टेबल मात्रा में मिल रहे अल्ट्रावायलेट रेस के आसपास के ग्रहों पर जीवन की संभावनाएं ज्यादा होती है l हमारा सूर्य भी इन किरणों का जन्मदाता है और उनसे हमारा जीवन पृथ्वी पर जन्मा है l शायद इसीलिए वेदों में सूर्य को जगत की आत्मा कहा गया है और कहा गया हैं 'प्रसविता' यानी कि जन्मदाता l दिव्य दर्शन पुरोहित, गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी ,वडोदरा l इमेज क्रेडिट: ESO, SDO & G.OBS.


No comments: