Thursday, September 14, 2017

“The climate of the next century will be well beyond the range of the climate that we have observed for the last 160 years.”says NASA . ध्रुव के हिमखंडों कि बर्फ की जांच करने के बाद वैज्ञानिक पिछले कुछ सालों से लेकर के पिछले 800000 साल पहले तक का क्लाइमेट का विश्लेषण कर लेते है l इसमें एरोसोल पार्टिकल और ग्रीन हाउस गैस के फिंगरप्रिंट मिलते हैं l इनके विश्लेषण करने के बाद इसमें एक अनहोनी सामने आई है और वह यह कि आज से 200 साल पहले का क्लाइमेंट बहुत ही स्टेबल था l और इससे भी डेंजर बात यह है कि आने वाले डेढ़ सौ साल के बाद का क्लाइमेट हम सबकी वसुंधरा को खत्म करने की सौगंध के बाद हमारी पहुंच के बाहर हो जाएगा l दिव्य दर्शन पुरोहित , गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी , वडोदरा l Image credit : GSFC/ NASA , NSF .


No comments: