Tuesday, January 2, 2018

2018 की कल सर्वप्रथम सुपरमून की पूर्णिमा से अत्याधिक प्रकाशित रात्रि को गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी से सुपरमून देखा गया l साथ में ही उसके चलते मध्य रात्रि में कुछ क्षणों के लिए पदार्थ की परछाई को गायब होते हुए देखा गया l बहुत सालों बाद पूर्णिमा और चंद्र के डेक्लेमेशन का मैचिंग हुआ जिसके चलते परछाई गायब हो सकी l उल्लेखनीय के सूर्य साल में दो बार ऐसा करता है l इसके साथ सुपरमून के 4 चित्र हैं और तीन चित्र परछाई गायब होने के हैं ,जिसमें अंधेरा ज्यादा दिखता है l क्योंकि चंद्रमा की चांदनी से उतने अच्छे फोटोग्राफ नहीं निकलते जितने सूर्यप्रकाश से परछाई के निकलते हैं l दिव्यदर्शन पुरोहित ,गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी ,गायत्री प्रज्ञापीठ, वडोदरा l

https://youtu.be/iOCehRMF7VI






No comments: