Thursday, January 18, 2018

Earth’s global surface temperatures in 2017 ranked as the second warmest since 1880, according to NASA. मानव की भौतिक दौड़ से उत्पन्न कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य ग्रीन हाउस गैसेस के चलते 1880 के बाद का सबसे दूसरा गर्म वर्ष रहा 2017 l उल्लेखनीय है कि अल नीनो समाप्त हो चुका है और ला नीना की शुरूआत हो रही है , फिर भी इतना गर्म वर्ष रहा l इसके चलते ध्रुवीय बर्फ पिघलने में भी अत्यंत बढ़ोतरी हो गई l यह माता प्रकृति की ओर से मिल रही सतत चेतावनी में से एक हैं l अगर अभी भी हम नहीं सचेत हुए तो भविष्य अंधकारमय होने से कोई नहीं रोक सकता l यह लिख कर के रखे की भयंकर हीट वेव, कोल्ड वेव और एक्सट्रीम क्लाइमेट कंडीशन के लिए हम सबको तैयार रहना पड़ेगा l क्या हमारा कोई कर्तव्य माता वसुंधरा के प्रति नहीं है ? दिव्यदर्शन पुरोहित ,गुरुदेव ऑब्जरवेटरी ,गायत्री प्रज्ञापीठ , करेली बाग ,बड़ोदरा l Credit : NASA & NOAA


No comments: