Friday, January 26, 2018

Wow! at last TLE is coming on 31/1/18. बहुत लंबे अंतराल के बाद खग्रास चंद्रग्रहण देखने का भारतीयों को मौका मिल रहा है l 31 जनवरी को शाम 6:21 को चंद्रोदय के साथ ही चंद्र ग्रहण शुरू हो जाएगा जो खग्रास फेस से खंडग्रास में परिवर्तित होता हुआ रात्रि में 9:40 को समाप्त हो जाएगा l एक बच्चे की तरीके से , वैज्ञानिक नजरिए से ,बिना किसी अशुभ की आशंका किए कुदरत की इस अद्भुत -अनुपम रचना को देखना ना भूलें l आप पूरे भारत में कहीं भी होंगे इसे आप देख सकते हैं और उसके  चित्र भी निकाल सकते हैं l ज्यादा जानकारी के लिए मेरा या पास के प्लेनेटेरियम या विज्ञान भवन का संपर्क करें l दिव्यदर्शन पुरोहित , गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी गायत्री प्रज्ञापीठ, वडोदरा l Animation credit : Larry Koehn


No comments: