Sunday, February 25, 2018

रंगोत्सव का महापर्व होली : ध्यान रखने योग्य बातें : अश्लीलता निवारण करें ,केमिकल रंगों का उपयोग ना करें ,पानी का कम से कम उपयोग करें l इको फ्रेंडली होली जलाएं जिसमें पीपल - नीम -गुगल कि समिधा एवं गाय के गोबर के उपले ही उपयोग में लें l केवल धरती पर गिरी सूखी टहनियों को ही उपयोग में लिया जाना चाहिएl कपूर ,लविंग ,इलायची ,गायत्री परिवार की हवन सामग्री लेकर जाएं और परिवार के प्रत्येक सदस्य को उस मिश्रण को होली में डालने को बोले l आने वाले समय में ग्रीन हाउस गैसेस कम करने के लिए व रितु संधि एवं विषैले जीवाणुओं से उत्पन्न बुखार को कम करने के लिए यह सब प्रयोग अत्यंत आवश्यक हैं l इन सुविचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए आज मीडिया भी ऑब्जर्वेटरी पर उपस्थित रहा l आप सबको गायत्री प्रज्ञापीठ ,कारेली बाग ,गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी की ओर से रंगोत्सव की ढेर सारी शुभ मंगलकामनाएं l

No comments: