Wednesday, March 28, 2018

Changing climate causes spring events such as flower blooms to happen earlier, it could affect tourism,ecosystem & economy. क्लाइमेट चेंज की वजह से पुष्पों का आना हर साल आधे दिन आगे जा रहा है ,मतलब कि पिछले 45 सालों में वसंत के पुष्प अब एक महीने पहले आ जाते हैं l यह ना केवल परागण और प्लांट्स के संबंधों को असर करते हैं अपितु टूरिज्म, इकोनॉमी एवं संपूर्ण इकोसिस्टम को भी असर करते हैं l मानव द्वारा ही  पैदा किया गया यह क्लाइमेट चेंज नामक राक्षस माता प्रकृति को कहां तक आहत करेगा कोई नहीं कह सकता l हम भी सोचे हमारी इसमें क्या भूमिका है l क्या हम राक्षस पैदा करें या राक्षस से लड़ने को श्री राम जैसा बनने की हिम्मत दिखाएं ? करें या मरे l आओ ग्लोबल वॉर्मिंग खत्म करें ,माता प्रकृति को बचाएं l दिव्यदर्शन पुरोहित, गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी,  गायत्री प्रज्ञापीठ ,बड़ोदरा l lmage credit : EOA, NEEF. & other



No comments: