Wednesday, April 4, 2018

Climate change updates. गर्मी हर वर्ष बढ़ती जा रही है ,समुंद्री सतह हर साल बढ़ती जा रही है ,उत्तर ध्रुव का सी आइस अब तक के रिकॉर्ड में सबसे कम पाया गया , कार्बन डाइऑक्साइड 408 पीपीएम पहुंचा जो पिछले 7 लाख साल में सबसे ज्यादा है ,आने वाले दशक में उत्तर ध्रुव का बर्फ अब और CO2 को मुक्त कर देगा, प्रजातियां विलुप्त हो रही है या पलायन कर रही है, सूखा- बाढ़ -हरिकेन इत्यादि में बेतहाशा वृद्धि हो रही है ,ऋतु चक्र बिल्कुल असंतुलित हो गया है l मानव द्वारा प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर सुख की भूख के लिए पैदा किया गया यह महा राक्षस ग्लोबल वार्मिंग -क्लाइमेट चेंज अब रुकने का नाम ही नहीं ले रहा lजो समय 2050 में आने वाला था 2018 में ही आ गया है lयही समय है हमारे लिए कुछ कर गुजरने का ,नहीं तो आने वाली पीढ़ी को हम क्या जवाब देंगे ?माता वसुंधरा और कुदरत के हम सबसे बड़े दोषी कहलाएंगे ,चाहे हम कैसे भी धार्मिक क्यों न हो l करें या मरे ,अभी या कभी नहीं l दिव्यदर्शन पुरोहित .गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी ,गायत्री प्रज्ञापीठ ,करेली बाग , बड़ोदरा l Image credit: NASA/NOAA






No comments: