Friday, May 4, 2018

गायत्री मंत्र क्यों है  बीज मंत्र ? क्यों है महा मंत्र ? क्यों है गुरु मंत्र ?
13.7 अरब साल पहले महाविस्फोट से उत्पन्न हुआ यह ब्रह्मांड अब तक 47 अरब प्रकाश वर्ष तक फैल चुका हैl आप और हम इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते ,और अगर जरा सी भी कल्पना कर पाए तो समाधि में चले जा सकते हैं l ऐसे इस अद्भुत महा विराट ब्रह्मांड का महाविस्फोट कर्ता , जन्मदाता है प्रसविता यानी जिसमें से ब्रह्मांड का प्रसव हुआ वह सविता l गायत्री महामंत्र में इसी सविता की प्रार्थना की गई है और एक बार नहीं 4 बार उसको इंगित किया गया है l तत ,सवितू ,देवश्य और यो l इस प्रकार 4 बार उसकी प्रार्थना की गई है lब्रह्मांड के बीज को ही  प्राप्त करानेवाले - इंगित करने वाले इस मंत्र को इसीलिए बीज मंत्र कहा गया है l और यही उस महा विराट की आराधना का मंत्र है इसलिए उसे महामंत्र भी कहा गया है l संपूर्ण पृथ्वी के किसी भी धर्म शास्त्र में सीधे ही सविता को प्राप्त करने का ऐसा कोई भी महा मंत्र ,बीज मंत्र उपलब्ध नहीं है इसीलिए इससे गुरु मंत्र भी कहा गया हैं  l पूनातू माम तत्सवितुर्वरेण्यं l दिव्य दर्शन पुरोहित, गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी गायत्री प्रज्ञापीठ, कारेलीबाग ,वडोदरा l
Image credit : NASA, ESA & other





No comments: