Tuesday, May 1, 2018

Millions of people had enjoy a divine celestial dance on 30April/1st May -2018 .Dance was in the form of brightest conjunction of Jupiter & Moon of 2018.Both the celestial objects were just only 3 degree apart from each other.
It was amazing that Jupiter was easily visible in the full moon glory & that was possible as Jupiter is coming to closest to earth on 10th May 2018.It is 3 times brighter than Sirius star .
During whole night Saturn & Mars were also join as spectator to view this divine celestial dance & Venus was also lucky for two hours after sunset to enjoy the event while Mercury lost his chance. 

गुरु ग्रह एवं चन्द्रमा का दिव्य आसमानी नृत्य बुद्धपूर्णिमा की रात्रि पुरे विश्व ने देखा। इसका लाभ पूरी रात्रि दरम्यान शनि और मंगल ने भी लिया जब की सूर्यास्त के बाद दो घंटे तक शुक्र भी इस दृश्य का भाग्यशाली दर्शक रहा परन्तु बुध उसका लाभ उठा नहीं पाया। गुरु आगामी 10 मई को हमसे सबसे नजदीक आएगा जिसके चलते वो आकाश के सबसे चमकते व्याध तारे से भी तीन गुना चमकीला है और यही वजह थी की पूर्णिमा की सधन तेजस्वी चांदनी में भी वो आसानी से दिखाई देता था। चन्द्रमा और गुरु दोनों ने नृत्य के दौरान  ६ डिग्री से ३ डिग्री तक की नजदीकियां रात्रि के दौरान बना दी थी। इस  अलौकिक दृश्य ने दर्शको के मन में उल्लास भरकर उस महाविराट की अनुभूति के लिए विवश कर दिया। दिव्यदर्शन डी पुरोहित ,गुरुदेव वेधशाला ,श्री गायत्री प्रज्ञापीठ ,करेलीबग,वड़ोदरा। 







No comments: