Tuesday, June 19, 2018

A very happy summer solstice. पृथ्वी के 23.5 अंश झुकाव के चलते सूर्यनारायण 21 जून को दोपहर 3:37 पर अपने महत्तम बिंदु कर्कवृत्त पर पहुंचेंगे l जिसके चलते  हम उत्तर गोलार्ध में सबसे लंबा दिन अनुभव करेंगे l अब सूर्य दक्षिण की ओर चलना शुरू करेंगे, जिसके चलते अब हमारे यहां रात्रि लंबी होती हुई चली जाएंगी  l वर्तमान में आप सबने अनुभव किया होगा कि सूर्यास्त और सूर्योदय काफी लंबे समय तक होते हुए दिखाई देते हैं lआप सबको दक्षिणायन की पुरोहित परिवार की ओर से हार्दिक मंगलकामनाएं l दिव्यदर्शन पुरोहित, गायत्री प्रज्ञापीठ, गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी,करेलीबाग, बड़ोदराl Image credit: NASA, ESA& Others



No comments: