Thursday, June 7, 2018

Once again Satellites have seen kelvin wave in Pacific ocean in May-2018 & it is when La-Nina was coming . El- Nino will come again if the trend will continue which will forcefully changed the global climate. Nature shows us various signs but we have lost our intelligence & do nothing for our mother earth. Image credit: JPL, NASA
क्या कुदरत दे रही है आने वाले समय में अनर्थकारी ऋतु चक्र बदलाव का संकेत ? वर्तमान उपग्रह खोज बता रही है कि प्रशांत महासागर में जहां पिछले साल ‘ला नीना’ सक्रिय हो रहा था और जिसके चलते ऋतु चक्र का संतुलन होने के आसार उभरे थे वह इस बार मई मैं गिरते हुए नजर आ रहे हैं l पिछले मई महीने में उपग्रहों ने प्रशांत महासागर में गर्म पानी से पैदा होने वाला केल्विन वेव देखा, जो उपग्रह चित्र में विषुववृत्त पर अति विशाल लाल रंग के रूप में दिख रहे हैं lयह आने वाले समय में फिर से अल नीनो सक्रिय होने का कोई संकेत तो नहीं ?अगर केल्विन वेव्स और बढ़ते हैं तो अल नीनो दोबारा सक्रिय हो जाएगा ,जो पूरे विश्व की क्लाइमेट को अनर्थकारी रूप से बदलने में अपनी भूमिका प्रस्तुत करेगा l माता प्रकृति को आओ प्रार्थना करें ,उनके शांत संतुलित शीतल होने की l अभी या कभी नहीं ,करें या मरे lआओ माता वसुंधरा के लिए, हमारी संतानों के लिए और स्वयं हमारे लिए कुछ तो करें l दिव्यदर्शन पुरोहित ,गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी, गायत्री प्रज्ञा पीठ

करेलीबाग बड़ोदराl Image credit: JPL, NASA

No comments: