Friday, July 13, 2018

एकोहम बहुश्यामी के संकल्प के साथ 13.8 बिलियन इयर्स पहले बिग बैंग द्वारा उत्पन्न हुआ यह विराट ब्रह्मांड एक नियमित गति से सभी दिशाओं में निरंतर फैलता चला जा रहा है l उसकी गति को हबल कांस्टेंट के नाम से जाना जाता है l वर्तमान में हबल स्पेस टेलीस्कोप एवं गाया ने उसकी अब तक की सटीक गति को नापा  है जो 73.5 किलो मीटर पर सेकंड पर मेगा पारसिक नापी गई है l याद रहे एक मेगा पारसेक यानी  33,00,000 प्रकाश वर्ष l सभी गैलेक्सी एक दूसरे से अत्यंत झड़प से  दूर होती चली जा रही है l
मेरे  व्यक्तिगत विचारों के हिसाब से इसके साथ कई बातें सामने भी आई है l जैसे ब्रह्मांड की अनंत परिधि ,शून्य की परिभाषा ,ब्रह्मांड का सजीवन विस्तार ,उस परम विराट की अमाप शक्ति इत्यादि l दिव्यदर्शन पुरोहित, गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी ,गायत्री प्रज्ञापीठ, कारेली बाग, वडोदरा l
Image credit: NASA,ESA,HST,STScI

No comments: