Saturday, July 28, 2018

शताब्दी के सबसे लंबे खग्रास चंद्र ग्रहण व मंगल की नज़दीकियां ऊपर भारतीय मीडिया ने बहुत सपोर्ट कियाl सतत तीन दिवस तक  गुरुदेव  ऑब्जर्वेटरी से चंद्र ग्रहण की वैज्ञानिकता को  लोगों तक पहुंचाया TV9 ,संदेश TV एवं Zee TV ने गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी से लाइव टेलीकास्ट किया l उसके अलावा गुजरात समाचार , GS TV, NEWS 18 , VNM ,GONE, NEWS PLUS, लोकमत इत्यादि टीवी न्यूज़ चैनल्स ने फोनो, लाइव एवं सतत इंटरव्यू प्रसारित किए l ग्रहण की वैज्ञानिकता को जन जन तक पहुंचाने और अंधविश्वास को नेस्तनाबूद करने के लिए भारतीय मीडिया इन सभी मित्रों के हम हृदय से कृतज्ञ हैं और विश्वास है कि उनका यह प्रयास भारत को जगत गुरु बनाने में एक अतुलनीय योगदान साबित होगा l दिव्यदर्शन पुरोहित ,गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी, गायत्री प्रज्ञापीठ ,कारेलीबाग, वडोदरा l






















No comments: