आपके वहां के आसमान में अगर बादल ना हो तो इन पूरे सप्ताह में उत्तर पूर्व से उत्तर पश्चिम की ओर चलती हुई मेष राशि के ऊपर दिख रही ययाति की सर्वश्रेष्ठ उल्कावर्षा देखना ना भूलें l इसे अपनी जगह के हिसाब से 13 की रात्रि को 20 से 100 तक प्रति घंटे गिरते हुए देखा जा सकता है l उसके अग्नि गोले भी देखे जा सकते हैं l Swift टटल कॉमेट के धूल कणों से उपजी अद्भुत उल्कावर्षा वर्ष की सर्वश्रेष्ठ उल्कावर्षा में से एक हैं l दिव्य दर्शन पुरोहित ,गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी ,गायत्री प्रज्ञापीठ , करेलीबाग ,बड़ोदरा l Image credit : ESA, NASA & Others


No comments:
Post a Comment