Sunday, August 26, 2018




क्या बदल रहे हैं सूर्यनारायण ? क्या शुरू होने जा रहा है 25 वा सौर चक्र ? वर्तमान में सूर्य पर चल रहे हैं ,पृथ्वी से 7 गुनी साइज के सूर्य कलंक 12720 के चुंबकीय ध्रुव उल्टे नजर आ रहे हैं l हो सकता है की अब यही सूर्य कलंक 25 वीं सोलार साइकल शुरू करने जा रहा हो l  सोलार मिनिमम  में दिखा यह अजूबा सूर्यनारायण के बदलते स्वरूप का कोई चिह्न तो नहीं ? पूनातू माम तत्सवितुर्वरेण्यं l  दिव्यदर्शन पुरोहित ,गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी, गायत्री प्रज्ञापीठ ,कारेलीबाग , वडोदरा l
Image credit : SOHO

No comments: