Friday, November 23, 2018

सूर्य का गीत पृथ्वी ने गाया : 18 नवम्बर को ध्रुव प्रदेश की एक वेधशाला ने सौर पवनो से स्पंदित पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के नापन के दौरान 15 सेकण्ड की स्थिर आवर्तन वाली घंटो चली तरंगो को नापा। Pc3 नामकी यह तरंग शुद्ध संगीत की साइन वेव की तरह थी जो शास्त्रीय संगीत-गायन के दौरान निकलती है।  । इसमें चुम्बकीय क्षेत्र लगातार 0.06 डिग्री से स्पंदित हो रही थी। घंटो चले इस दिव्य गायन ने विश्वात्मा  सविता और माता पृथ्वी की वेदोक्त चैतन्यता को साकार कर दिया। #gurudevobservatory.co.in  
Image & data credit:Rob Stammes ,Norway & space weather .

No comments: