Wednesday, December 19, 2018

सूर्यदेव अब प्रस्थान करेंगे उत्तर की और।
पृथ्वी के 23.5 अंश झुकाव के कारन सूर्यनारायण कल 21/12/2018 को रात्रि 3:52 पर क्रांतिवृत्त के महत्तम बिंदु कर्कवृत्त पर पहुंचकर तुरंत उत्तर की और वापिस चलना प्रारम्भ करेंगे। इसके चलते कल और परसो का दिन सबसे छोटा होगा और 23/12 से अब दिन क्रमशः लम्बे होते जायेंगे। एक और महत्व की आश्चर्यपूर्ण बात की कल लोकल नून से परसो लोकल नून का सौर दिवस आधी मिनिट लम्बा होगा।
आप सबको उत्तरायण पर्व की पुरोहित परिवार ,गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी की और से मंगलकामनाये। #gurudevobservatory.co.in
Image credit: NASA & ESA



No comments: