शांतिकुंज में सूर्य का उत्तरायण : सूर्य के आज उत्तर की और प्रस्थान का दर्शन
शांतिकुंज की गायत्री माता के दर्शन के दौरान स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। पता नहीं की गुरुसत्ता ने खगोलीय नापानुसार इस मंदिर का निर्माण करवाया था या वह ऐसे ही निर्मित हुआ था पर मोढेरा और ओडिशा के सूर्य मंदिर की तरह आज सूर्यप्रकाश सीधा मंदिर और माता के विग्रह के ऊपर छाया था । और सही भी है ,गायत्री के देवता सविता का इस रूप अगर यहीं पर साकार ना हो तो फिर कहा हो ! इसे और एक सप्ताह तक आगे भी देखा जा सकता है । आप सबको पुरोहित परिवार की और से उत्तरायण की बधाई। #gurudevobservatory.co.in
Winter Solstice & location of Gayatri Temple at Shantikunj has created miracle : Direct sunlight is spreading on the Idol of Goddess Gayatrimaa .



No comments:
Post a Comment