Monday, January 21, 2019

सूर्यनारयण से हम सबकी परछाई गायब होती तो हमने देखि है पर चन्द्रमा से ना देखि ना सुनी। क्योंकि ऐसा मुश्किल से कभी कभी ही होता है। जब चन्द्रमा का डेक्लिनेसन और दर्शक की जगह का लैटीट्यूड एक हो और उसी समय पूर्णिमा का चंद्र हो तभी यह खगोलीय चमत्कार होता है। ऐसा कल 20/1/19 की रात्रि 12 बजे गुरुदेव वेधशाला पर हुआ। जिसके चलते बिलकुल ज़ेनिथल सन की तरह ही ज़ेनिथल मून ने कुछ समय के लिए सभी चीजों की परछाई गायब कर दी। #gurudevobservatory.co.in

Zenithal Moon was occur on 12:00 AM ,21/01/2019 at Gurudev observatory.Declination of the Moon & latitude of the observatory has been completely match & there was full moon so all the shadows of all the objects have been vanished.
#gurudevobservatory.co.in

No comments: