Monday, February 11, 2019

आज 12/02/2019 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन बड़ोदरा के आसमान में सायं 7:05 को उत्तर-पश्चिमसे निकलकर 7: 10 को जेनिथ में सर के ऊपर से सबसे चमकीला दिखता हुआ 7:15 को दक्षिण पूर्व में अस्त होगा l चूंकि ज़ेनिथ पर वह 425 की मी ऊँचाई पर होगा इसीलिए कुल 10 मिनट का यह शो कुछ दिशा फेरबदल के साथ वड़ोदरा के आसपास 300 किलोमीटर तक दिखाई देगा l बहुत समय बाद विज्ञान के इस अजूबे को देखने की अद्भुत तक छोड़ने जैसी नहीं है l स्पेस स्टेशन आकाश में एक चमकीले तारे की तरह अत्यधिक झड़प से उत्तर से दक्षिण की ओर गुजरता हुआ दिखाई देगा l दिव्यदर्शन पुरोहित, #gurudevobservatory.co.in l Image : NASA,ESA,ISS

No comments: