Tuesday, February 5, 2019

Now what we are waiting for ? Latest climate reports by NASA,NOAA says that CO2 reaches 410 PPM !!!, Sea level rices by 3 mm/year & total gain of 90 mm has been reported during last 25 years,Asian glaciers -the source of pure water for India are melting rapidly ,Arctic sea ice slow downs its growth,East Antarctica glaciers are melting quickly,seas are warming speedily which will increase frequencies of extreme storms. Green house gases,pollution & aerosol particles are going to reach their dangerous level. Albedo of the earth is decreasing,extreme weather becomes common . Don't you think that these are the enough signs from the Nature ? We must have to choose the path to save the life . We will not received second chance.This is the time to do for our mother earth,our new generation.Do or die.Now or never.Let's united & stop the climate change,global warming. Data,pictures credit: NASA,NOAA,ESA   #gurudevobservatory.co.in,

अब भी हम किसकी राह देख रहे है ? नासा ,नोआ की लेटेस्ट आंखे खोल देने वाली क्लाइमेट रिपोर्ट बता रही है की CO2 410 PPM पहुंचा ,समुद्र का लेवल प्रति वर्ष 3 MM के हिसाब से बढ़ता हुआ पिछले 25 वर्षो में अब तक 90 MM हो गया है ,भारतीयों की शुद्ध जल आपूर्ति के लिए जिम्मेदार हिमालयन ग्लेशियर्स पिघल रहे है ,धुर्वीय समुद्र की बर्फ और पूर्व ध्रुवीय हिमशिलाये पिघल रही है। समुद्र गर्म हो रहे है जो आने वाले वर्षो में एक्सट्रीम स्टॉर्म को बढ़ाएंगे। ग्रीन हॉउस गेसिस ,प्रदुषण ,एरोसोल पार्टिकल्स अपनी डेंजर सीमा क्रॉस कर रहे है। पृथ्वी का अलबेडो कम हो रहा है , एक्सट्रीम ठण्ड -गर्मी -बरसात -सूखा-फ्लड अब बढ़ रहे है। कुदरत द्वारा दिए जा रही ये वॉर्निंग्स क्या कम है ? हमें जीवन को आगे भी चलाने का रास्ता अब पसंद करना ही होगा। दूसरा चांस अब मिलने वाला है नहीं। यही समय है हमारी माता वसुंधरा -हमारी नयी पीढ़ी के लिए सब कुछ कर गुजरने का। करे या मरे। अभी या कभी नहीं। आओ एक होकर क्लाइमेट चेंज ,ग्लोबल वार्मिंग से युद्ध करे।  
Data & pictures credit: NASA,NOAA,ESA   #gurudevobservatory.co.in




No comments: