OMG: CO2 reached at its highest level of the past 3 million years.#gurudevobservatory.co.in नयी खोज बता रही है की पिछले 30 लाख वर्षो में सबसे अधिक मात्रा में CO2 पहुंचा और यह मानवीय कृत्यों के कारन। अब तक पृथ्वी पर क्लाइमेट चेंज कई बार हुआ है पर वो प्रकृति के कारन पर पहली बार यह हमारे कारण और वो भी इतना तीव्रतम जितना 30 लाख वर्षो में नहीं हुआ। लेटेस्ट अपडेट्स बता रहे है CO2 पहुंचा 411 PPM ,वैश्विक तापमान १.९ f बढ़ा ,समुद्र की सतह ३.३ mm/year बढ़ रही है ,हिमखंड ४१३ गीगाटन प्रति वर्ष पिघल रहे है ,एरोसोल -प्रदूषण बढ़ रहा है ,एक्सट्रीम वेधर इवेंट्स बढ़ रहे है ,गर्मी चरम सिमा पर पहुँच रही है ,इन सबके चलते स्पेसिस का पलायन,कृषि में गिरावट,पेय जल समस्या ,सूखा ,फ्लड ,रोग ,स्टॉर्म्स बढ़ रहे है। हमारी सुख पाने की अंधीदौड़ ना जाने कब हमें समाप्ति पर पहुंचाकर डैम लेगी ! क्या अब भी हम माता वसुंधरा के लिए ,हमारी पीढ़ी की लिए कुछ नहीं करेंगे ? आओ मिलकर लाडे इस महादैत्य से। इस नवरात्रि की पावन वेला में संघशक्ति जगाये। करे या मरे। अभी या कभी नहीं।
http://www.gurudevobservatory.co.in/ Image credit: NOAA,NASA,ESA & others
No comments:
Post a Comment