Beware: CMEs are coming.हमने जिस दो लाख किलोमीटर बड़े सूर्यकलंक AR 2741 की परसो तस्वीर खींची थी और आपको भेजी थी उसमे से १० से १३ के दौरान निकले CME तीन से चार की संख्या में १५-१६ को पृथ्वी से टकराएंगे जिससे G1 स्टॉर्म आएगा ,साथ में हमारा मानना है की वह ऊपरी वातावरण का आयनीकरण करेंगे जिसके चलते गर्मी में बढ़ोत्तरी होगी और वातावरण में कुछ बदलाव भी आएंगे। तैयार रहे सूर्यनारायण की इस प्रसादी को प्राप्त करने हेतु। Image credit : NOAA & SDO,NASA,ESA .





No comments:
Post a Comment