Friday, May 17, 2019

OMG : This is the best season to see ISS from India. वर्तमान में उत्तरगोलार्द्ध में ISS एक ही दिन में कई बार आस्मां से पास होता  दिखाई देगा। यथा वड़ोदरा में आज १७/५/१९ को साम ७:१६ से ७:२४ और फिर ८:०५ से ९:०२ ,कल १८/५ की सुबह ५:०३ से ५:१४ और रात्रि ८ से ८:११। १९/५ को सुबह ४ फिर ५:४९ से ५:५९  ७:०९ से ७:१०। २०/५ को रात्रि ३:२३ ,सुबह ४:५८ से ५:०९ ,रात्रि ७::०५। २१/५ को सुबह ४:०८ से ४:१८ और रात्रि ७:०४ से ७:१५। इसमें हमने वो पास ही लिखे है जो ९ से ज्यादा मिनिट के हो बाकि के पासेस को नहीं लिखा है। हमारे दृष्टि से पुरे भारत वर्ष से ISS को दिखने की इससे अच्छी ऋतु नहीं होगी। ज्यादा जानकारी के लिए हमारा संपर्क करे। Image credit : NASA,ESA

No comments: