Amazing celestial dance of Mars & Mercury on 18/06/2019. आगामी मंगलवार ,18 जून के सूर्यास्त के बाद जहाँ सूर्य अस्त हुआ था उसी रस्ते पर मंगल और बुध की एक अत्यंत अद्भुत युति मिथुन राशि में दिखाई देगी। यह सायं ७:४५ से ८:४५ तक दिखाई देगी। यह दोनों केवल आधी डिग्री पर बतियाते दिखाई देंगे ,इतने पास वो कभी ही होते है। बादल ना होने पर उसे कही से भी देखा जा सकता है। बुध 0.2 और मंगल 1.8 मैग्नीट्यूड से प्रकाशित होगा।http://www. gurudevobservatory.co.in/


No comments:
Post a Comment