OMG: Prediction-faith proved for Vayu cyclone by us on NEWS 18 & GTPL TV : गुरुदेववेधशाला का प्रिडिक्शन सत्य हुआ : वर्तमान की समुद्र प्रवहॉ की स्थिति ,विंड पैटर्न ,नमी ,ठंडी हवाओ का चलना और खास करके सूर्य का प्रशांत अवस्था में होना ,इन सब को केल्क्युलेट करते हुए हमने दो प्रमुख टीवी न्यूज़ चेनलो NEWS 18 एवं GTPL के 10 व् 11 जून के लाइव इंटरव्यू में स्पस्ट कहा था की वायु चक्रवात अपनी दिशा बदल सकता है ,उसकी ताकत स्लो होगी ,वह ओमान की खाड़ी की और मुड़ेगा और गुजरात को चक्रवात का नुकशान नहीं होगा। साथ में यह भी कहा था की सौराष्ट्र के अलावा बाकी के गुजरात को इसके चलते तेज बारिश जेलनि नहीं पड़ेगी। ईश्वरकृपा से ऐसा हुआ भी। यह हमारा यशोगान नहीं है अपितु हम यह कहना चाहते है की (१) क्लाइमेट के सभी पहलुओं को ध्यान में रखना जरुरी है और (२)क्लाइमेट ,प्रकृति -नाराजगी से कभी भी अपना रुख बदल सकती है। यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी साइन प्रकृति माता ने दी है ,अगर अब भी हम नहीं संभले तो अब हमें कोई नहीं बचा सकता। करे या मरे। अभी या कभी नहीं। चलो माता को बचाये ,हमारे भविष्य को संवारे।
No comments:
Post a Comment