OMG:...Jupiter comes in to Opposition on 10/6/19.सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह गुरु 10 जून 2019 की रात्रि 8:57 को ऑपोसिसन में आएगा। तब भारत में रात्रि होगी अर्थात गुरु का सबसे श्रेष्ठ दर्शन भारत से ही होगा। ऑपोसिसन अर्थात सूर्य और गुरु के ठीक बिच में पृथ्वी आएगी। इसके चलते वर्तमान में ओफियूकस नक्षत्र में चलने वाला गुरु पूरी रात्रि दिखाई देगा और आस्मां के सबसे चमकते तारे व्याध से भी ज्यादा चमकीला दिखाई देगा। उसे सूर्यास्त से सूर्योदय तक पूरी रात्रि पूर्व से पश्चिम की और गतिमान दिखा सकता है। वर्तमान में चंद्र को छोड़कर इतना चमकीला और कोई आस्मां में नहीं होगा। इसके पूर्व में शनिग्रह भी दृश्यमान होगा। अगर आपके पास छोटा दूरबीन है तो आपको गुरु के दर्ज़नो चंद्र में से चार चंद्र भी दिखाई देंगे।अब ऐसा जुलाई 2020 में होगा। दिव्यदर्शन डी पुरोहित



No comments:
Post a Comment