Sunday, March 17, 2024

वसंत संपात

A very happy Spring Equinox : दिन और रात्रि होंगे समान। आगामी 20/03/2024 को सूर्यनारायण विषुववृत्त पर प्रातः 8:36 को पहुंचेंगे जिससे उस दिन वो एकदम ठीक पूर्व में उदित होंगे और पश्चिम में अस्त। जिसके कारण ध्रुव प्रदेशो को छोड़कर पृथ्वी पर सभी जगह लगभग दिन और रात्रि समान होंगे। उसके बाद सूर्य अपनी यात्रा उत्तर गोलार्ध की और शुरु करेंगे। पृथ्वी के झुकाव के कारन होने वाली इस अद्भुत यात्रा से अब उत्तरदिशा की और से सूर्य की धुप घरो में प्रवेश करेंगी,गर्मी और ज्यादा बढ़ेगी, वसंत का आगमन होगा, दक्षिण की और गए पंछी फिर से उत्तर की और जायेंगे, सूर्योदय और सूर्यास्त जल्दी होंगे। आप सबको पुरोहित परिवार और गुरुदेव वेधशाला की और से वसंत सम्पात दिन की हार्दिक शुभ मंगल कामनाये।
 प्रस्तुति: #gurudevobservatory  http://www.gurudevobservatory.co.in/

No comments: