Wednesday, May 1, 2024

टूटते तारे

Eta Aquarid : कुंभ की उल्का वर्षा : 76 वर्ष में सूर्य की प्रदक्षिणा करने वाले हेली धूमकेतु की डेब्रिस से उत्पन्न कुंभ की उल्का वर्षा इस 5 और 6 मई को सूर्योदय के पहले देखी जा सकेगी ।यह उल्का वर्षा अर्थात टूटते तारे कहीं से भी दिखाई देंगे मगर जितना काला आसमान होगा उतनी अच्छी उल्का वर्षा दिखाई देगी तो उसे देखें और माता प्रकृति का आभार माने।Image (C): NASA 
प्रस्तुति " #gurudevobservatory 
http://www.gurudevobservatory.co.in/

No comments: