गुरुदेव वेधशाला द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर वर्चुअल सेशन इवेंट का आयोजन किया गया। इस इवेंट के रजिस्ट्रेशन का कृतज्ञता कार्ड यूनाइटेड नेशन के पर्यावरण प्रोग्राम की टीम के द्वारा भेजा गया। जिसके लिए गुरुदेव वेधशाला उनकी कृतज्ञ है।आइए हम सब मिलकर के माता प्रकृति को स्वच्छ,सुरक्षित और सुरभित करने की अपनी प्रतिज्ञा का आजीवन निर्वहन करें।माता प्रकृति का जीवन अर्थात हम सब का जीवन।
No comments:
Post a Comment