बिटिया होती ही है सबकी दुलारी: यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने अपने लोअर अर्थ आर्बिट में लॉन्च किए जाने वाले उपग्रहों के मिशन का नाम "डॉटर मिशन" अर्थात "बिटिया मिशन" रखा है। यह गैलीलियो की सुपुत्री सेलेस्टी की याद में रखा गया है, जो अपने पिता को उनके कार्यों में हरदम मदद किया करती थी। यह पूरे विश्व की सभी बेटियों को समर्पित है, जो अपने माता-पिता की दुलारी है,अपने माता-पिता का हृदय है,आंखों का तारा है,श्वास है।चित्र(C) : ESA
प्रस्तुति: #gurudevobservatory
No comments:
Post a Comment