मध्य प्रदेश में उत्पन्न हुआ डिप्रेशन राजस्थान की ओर बढ़ते हुए अभी उत्तर गुजरात पर चक्रवात के रूप में स्थित है। और डीसा के पास में, राधनपुर से 70 किलोमीटर दूर और से भुज से 270 किलोमीटर दूर है। 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वह पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। आने वाले 72 घंटे तक वह अपनी स्थिति बनाए रखेगा ऐसा उपग्रह चित्र को देखते हुए लग रहा है। सरकार के द्वारा दिए जा रही सूचनाओं का अवश्य पालन करें। ईश्वर सबका कल्याण करें।
चित्र(C) : IMD, प्रस्तुति: #gurudevobservatory
No comments:
Post a Comment