Wednesday, October 15, 2025

कोहरा

पृथ्वी के वातावरण में रही जलवाष्प रात्रि में पृथ्वी के विकिरण के चलते छोटे जल बिंदुओं में परिवर्तित हो जाती हैं और धुंध का रुप ले लेती हैं l यह बड़े शहरों में कार्बन पार्टिकल्स ,प्रदूषण व धूल के साथ मिल जाती हैं और स्मोग का निर्माण करती हैं l जो ज्यादा खतरनाक होती है l सूर्योदय का प्रकाश भी पृथ्वी पर देर से आता है l यह विजिबिलिटी घटा देती हैं lयह जाड़े के आने की निशानी भी हैं l शहरों में धुंध का बनना भारी प्रदूषण के खतरे की ओर इंगित करता है l 
प्रस्तुति: #gurudevobservatory 
https://www.gurudevobservatory.co.in/

No comments: