Friday, October 17, 2025

उल्का वर्षा

टूटेंगे तारे :Orionids:Geminids:इस21-22/10/25 की मध्यरात्रि को हेली धूमकेतु से होने वाली विख्यात मृगशीर्ष  की उल्का वर्षा होगी। साथ में मिथुन के टूटते तारे भी दिखेंगे। 60 किलोमीटर प्रति सेकंड की अत्यंत तेज रफ्तार से पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करने वाली यह उल्कावर्षा अपने पीछे कुछ सेकंड दिखाई देने वाली लंबी पूछ भी छोड़ेगी l अंधेरी जगह से 10 से 20 प्रति घंटे टूटते तारे दिखाई देंगे l याद रहे उल्कावर्षा देखने के लिए धीरज एवं अंधेरी जगह आवश्यक है l उसे आज से ही देखना प्रारंभ करें और नेचर को थैंक्स कहना ना भूले l
प्रस्तुति : #gurudevobservatory 
http://www.gurudevobservatory.co.in/

No comments: