दीपोत्सव के प्रकाश पर्व के साथ सूर्योदय की प्रथम रश्मियों के रूप में अवतीर्ण गुजराती नूतन वर्ष विक्रम संवत 2082 हम सबके जीवन से दुःख,भय,बीमारी,अज्ञान,अभाव,
अशक्ति रूपी अंधेरों का नाश करते हुए हमारे जीवन पथ को सुख,शांति,सौभाग्य,प्रज्ञा,स्वास्थ्य,निर्भयता,हास्य की मधुर वर्षा से सराबोर कर दे ऐसी पुरोहित परिवार, श्री गायत्री मंदिर और गुरुदेव वेधशाला से सभी को शुभ मंगल कामनाओं के साथ "नूतन वर्षाभिनंदन" ।
No comments:
Post a Comment