Saturday, October 25, 2025

जल देवता

सूर्य ही जल प्रदाता : वेदों में स्पष्ट रूप से कहा गया है की पृथ्वी का संपूर्ण जल सूर्य के कारण ही है। तब हम पूछते थे की अग्नि रूपी सूर्य से जल कैसे प्राप्त हो सकता है ?पर वर्तमान की खोज बता रही है की सौर पवनों से पृथ्वी को जल मिला। इससे पूर्व भी खोजा गया था की सूर्य निहारिका, धूमकेतु और क्षुद्र ग्रह जो सूर्य का ही हिस्सा है वह भी पृथ्वी पर जल लाए थे। वेदकालीन ऋषि की वह सर्वोच्च साधना थी जिसने अरबों वर्ष पूर्व के सत्य को ज्ञात कर लिया था।
क्रेडिट: NASA,GSFC, Civis
प्रस्तुति : #gurudevobservatory https://www.gurudevobservatory.co.in/

No comments: