महादेव की बालमुकुंद ? प्रथम दृष्टि में महादेव अथवा मयूरपिच्छ धारी बालमुकुंद जैसी दिख रही यह आकृति वास्तव में क्रैब निहारिका है। वह एक महा तारक के महा विस्फोट से पैदा हुई थी और वृषभ राशि में हम से 6500 प्रकाश वर्ष दूर(अर्थात आज हम जो प्रकाश देख रहे है वह उसमे से 6500 वर्ष पूर्व निकला था) स्थित है। वेब टेलीस्कोप ने उसके केंद्रीय पलसार सहित कई नई चीजें उसमे देखी है। ब्रह्माण्ड परब्रह्म का चमत्कार है और यह तस्वीर खगोल विज्ञान का चमत्कार है। ऐसी अद्भुत रचनाओं के उस रचयिता परमपिता को नमन। इमेज (C) JWST/NASA/HST/CSA/ESA :
प्रस्तुति: #gurudevobservatory
No comments:
Post a Comment