Monday, October 6, 2025

उल्का वर्षा

होगी उल्का वर्षा : दिखेंगे टूटते तारे :उत्तर- पश्चिम दिशा के बीच में वायव्य कोण मे , ध्रुव तारे से बाईं ओर , स्वाति और अभिजीत नक्षत्रों के बीच में ,सप्तऋषि के ऊपर कालिय की उल्का वर्षा दस तारीख तक होगी l उसे शाम सात बजे से मध्य रात्रि डेढ़ बजे तक देखा जा सकता हैl अगर आप के यहां उस दिशा में थोड़ा अंधेरा है और बादल नहीं है तो पांच से लेके बीस तक उल्का गिरती देखी जा सकती हैंl उसे देखे और नेचर को थैंक्स कहना ना भूले l 
प्रस्तुति : #gurudevobservatory http://www.gurudevobservatory.co.in/

No comments: