खगोल विज्ञान को जन-जन तक ले जाने हेतु आयोजित "100 अवर्स आफ एस्टॉनोमी प्रोग्राम" के तहत गुरुदेव वेधशाला ने "नोड" के रूप में कार्यरत रहकर हजारों लोगों तक खगोल विज्ञान को पहुंचाने का कार्य रूबरू और वर्चुअल किया है। जिसके फल स्वरुप IAU और IPS ने गुरुदेव वेधशाला को सर्टिफिकेट प्रदान किया है। कार्य की सराहना हेतु हम उनके कृतज्ञ है। और चाहते हैं कि जन-जन तक खगोल विज्ञान पहुंचता ही जाए ताकि लोग स्वार्थ से बाहर निकाल कर परमार्थ की बात सोचे, आशावादी बने और तनाव रहित होकर के शांति प्राप्त करें ।
प्रस्तुति: #gurudevobservatory
No comments:
Post a Comment