Sunday, November 2, 2025

कपासी मेघ

Cumulus clouds : आज 2 नवंबर 2025 को संध्या समय पर गुरुदेव वेधशाला से पूर्व दिशा में दो किलोमीटर से कम ऊंचाई पर दिखने वाले कपाशी मेघ दिखाई दिए। पास में देवउठनी एकादशी, कार्तिक शुक्ल एकादशी का चंद्रमा भी दिख रहा है। इस तरह के बादल से वर्षा रुक जाने के संकेत भी मिलते हैं अथवा मौसम बदलने के भी। देखते हैं क्या होता है। प्रस्तुति: #gurudevobservatory https://www.gurudevobservatory.co.in/

No comments: