आज 2/10/2025, कार्तिक शुक्ल एकादशी पर देवउठनी एकादशी के चंद्रमा ने शनि महाराज के साथ केवल 3 डिग्री की युति बनाई जो गुरुदेव वेधशाला के लिए सदा के लिए चित्रांकित की गई। अगर आप आज रात्रि में कभी भी जागने वाले हो तो आज की रात्रि में चंद्र के पास में दाईं और शनि महाराज को अवश्य देखें ,क्योंकि शनि महाराज को पहचानना बहुत मुश्किल होता है।
No comments:
Post a Comment