कालगणना की अनेको पद्धति में से एक ग्रेगोरियन कैलेंडर के नए वर्ष ई.स.2026 के प्रथम दिवस 1/1/2026 पर उदित सूर्यनारायण की स्वर्णिम किरणे हम सबको प्रज्ञा, आरोग्य,आनंद,संतोष प्रदान करे , वसुधा पर से महामारी,युद्ध और प्रदूषण का विनाश करके समस्त जीवसृष्टी और पर्यावरण का उद्धार करे ऐसी मंगल कामना के साथ पुरोहित परिवार , गुरुदेव वेधशाला की और से आप सबको विक्रम संवत 2082 का अनुसरण करते हुए आए आंग्ल नूतन वर्ष 2026 के शुभारंभ की अगणित मंगल बधाईयाँ , शुभ कामनाये l
प्रस्तुति : #gurudevobservatory
No comments:
Post a Comment