1: उल्का वर्षा : आज रात्रि जब तीन तारीख बैठ जाएगी अर्थात आज शुक्रवार की मध्य रात्रि में पूर्व उत्तर में ढाई बजे उल्का की वर्षा होंगी। स्वाति नक्षत्र की यह उल्का वर्षा सिर्फ कुछ घंटो के लिए ही बरसेगी । 2026 की यह प्रथम और जबरदस्त उल्कावर्षा को अवश्य देखें।
2: पुत्री चली पिता को मिलने : हम सबकी माता वसुंधरा अपने पिता सूर्यनारायण की प्रदक्षिणा ओवल आकार में कर रही है ,जिसके चलते शनिवार 3/1/26 को रात्रि 10:45 को वह सूर्य से सबसे नजदीक पहुंच जाएगी l फिर भी हमारे यहां ठंड होगी , जिसकी वजह है पृथ्वी का झुकाव l उस समय वह सूर्य के पास 50,000 किलोमीटर और नजदीक पहुंच जाएगी, जैसे पिता की गोद में बैठने पुत्री लालायित हो । उल्लेखनीय है की यह नए वर्ष 2026 की दूसरी खगोलीय घटना होंगी।
No comments:
Post a Comment